India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Accident: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे शहर को ही झकझोर कर रख दिया। बता दें कि शुक्रवार को पानी की टंकी के पास एक बच्चा कुणाल सैनी (12) कटी पतंग पकड़ने के प्रयास में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में कुणाल बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैनी मोहल्ला निवासी संजीव कुमार का बेटा कुणाल पास की रेहड़ी पर खड़ा था कि उसी समय एक पतंग हाई टेंशन तारों में फंस गया। पतंग के साथ ही तांबे की तार भी लिपटी हुई थी। जैसे ही कुणाल ने पतंग को छूने की कोशिश की तो वह तेज करंट की चपेट में आ गया। लोगों ने किसी तरह उसे तारों से अलग किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुणाल गुरुनानक वाटिका स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत से पूरे कस्बे में शोक का माहौल है। लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। बच्चे के अंतिम संस्कार में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी।