होम / Faridabad News : ओयो होटल में दिल्ली निवासी व्यक्ति का शव मिला, संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Faridabad News : ओयो होटल में दिल्ली निवासी व्यक्ति का शव मिला, संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

BY: • LAST UPDATED : February 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : फरीदाबाद के सराय इलाके में स्थित एक ओयो होटल में दिल्ली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान चमन लाल (52) निवासी बदरपुर बॉर्डर, दिल्ली के रूप में हुई है। उनकी बड़ी बहन बिमला के अनुसार, चमन लाल गुरुग्राम के पार्क हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। वह बल्लभगढ़ के सोतई गांव के मूल निवासी थे और उनके परिवार में एक आठ महीने की बेटी भी है।

Faridabad News : अपनी तबीयत खराब होने का भी जिक्र किया था

परिजनों ने बताया कि चमन लाल को आज अपने ही गांव सोतई में एक शादी समारोह में जाना था। रात में उनकी अपने परिवार से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने शादी में पहुंचने की बात कही थी और अपनी तबीयत खराब होने का भी जिक्र किया था। सुबह परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली। ओयो होटल के मैनेजर राकेश ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

MP Kumari Selja ने नहरों के पुल की सुरक्षा दीवार बनाने, रेलिंग और रिफलेक्टर लगाने को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Karnal News : बसंत पंचमी पर पतंग पकड़ने गए चार साल के मासूम के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, जानकर कांप जाएगी रूह

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT