होम / Armaan Malik Wives News : ‘घर का हुआ बंटवारा’..अरमान मलिक को छोड़कर जा रही है पायल मलिक ? सौतन कृतिका के खुलासे ने चौकाया, हो रही आलोचना

Armaan Malik Wives News : ‘घर का हुआ बंटवारा’..अरमान मलिक को छोड़कर जा रही है पायल मलिक ? सौतन कृतिका के खुलासे ने चौकाया, हो रही आलोचना

BY: • LAST UPDATED : January 28, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Armaan Malik Wives News : यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं दो शादियों को लेकर भी अरमान को आज भी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि अरमान मलिक पर अब ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है और वो अपने हर तरह के व्लॉग शेयर करते रहते हैं। पायल और कृतिका भी अपने व्लॉग में घर की सारी जानकारी देते रहते हैं। पर अब कुछ ऐसा लग रहा है कि पायल और कृतिका के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसे में लगता है पायल ने अरमान मलिक को छोड़कर जाने का फैसला कर लिया है।

Armaan Malik Wives News : मुझे लगता है ये वापस लौटकर नहीं आएंगी

जी हां, अरमान मलिक के एक लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका घर के बारे में बताती नजर आ रही है, वहीं वो पॉडकास्ट से लेकर पायल के जाने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। बता दें कि अरमान मलिक के घर में शादी है. जिसके लिए तैयारी चल रही है। व्लॉग में दिखाया गया है कि पायल से सारी पैकिंग कर ली है और वो बस जाने के लिए रवाना हो रही हैं। पायल ने 6-7 बैग पैक कर लिए हैं।

पायल के बैग देखने के बाद कृतिका अरमान से कहती हैं- ‘आपने इसकी पैकिंग देखी है. एक बार घर के बाहर चलकर देखो.’ इसके बाद अरमान कहते हैं- ‘मुझे ऐसा लगता है ये घर छोड़कर जा रही है.’ फिर कृतिका कहती हैं कि ‘मुझे लगता है ये वापस लौटकर नहीं आएंगी।’ अरमान कहती हैं- ‘ये कुछ भी कर सकती है, इसका कुछ पता नहीं है।’

पायल और कृतिका अलग-अलग करेंगी काम

गौरतलब है कई यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक साथ रहती हैं और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताती हैं। वे दोनों घर भी संभालती हैं और बिजनेस भी देखती हैं। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि पायल और कृतिका के रिश्ते में कुछ दूरी आ गई है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां अलग करने का फैसला किया है। अरमान मलिक ने एक वीडियो में बताया कि अब पायल और कृतिका अलग-अलग काम करेंगी। उन्होंने बताया कि कृतिका अब बिजनेस संभालेगी, जबकि पायल बच्चों को संभालेंगी।

पायल ने कहा, ‘मैं जहां भी रहूं, खुश हूं

वीडियो में अरमान ने पायल से पूछा, ‘क्या तुम बच्चों को संभालने के लिए तैयार हो?” इस पर पायल ने कहा, ‘मैं जहां भी रहूं, खुश हूं। चाहे ऑफिस हो या घर, मैं दोनों जगह खुश हूं।’ अरमान ने आगे कहा कि अब से पायल और कृतिका अलग-अलग काम करेंगी। कृतिका सुबह ऑफिस जाएगी और पायल घर पर बच्चों की देखभाल करेगी। हालांकि, इस बदलाव के बाद कृतिका को ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि कृतिका ने पायल को पहले ही उनके पति से दूर किया और अब उनके बिजनेस से भी दूर कर रही है। कृतिका के बारे में सोशल मीडिया पर कई आलोचनाएं आ रही हैं।

Mohan Lal Badoli ने केजरीवाल पर साधा निशाना, केजरीवाल के झूठ गिनवाते हुए कहा – झूठ बोलना उनकी फितरत बन गई

Minister Rao Narbir Singh ने पानीपत में होम टैक्सटाइल प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, टैक्साईल एसोशिसनों के पदाधिकारियों ने मंत्री के समक्ष रखी इंडस्ट्री से जुड़ी मांगे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT