India News Haryana (इंडिया न्यूज), Prayagraj Maha Kumbh : चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए आज से सीटीयू की बस सेवा शुरू हो गई है लगातार श्रद्धालुओं की यह अपील ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से चल रही थी जिसको देखते हुए वीरवार को चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है रोजाना चंडीगढ़ से दिन में 12 बजे यह बस चलेगी और सुबह 7 बजे प्रयागराज पहुंचाएगी जिसे चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड से सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट दीपर्वा लाकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट प्रद्युमन सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ से लगातार लोगों की अपील को देखते हुए प्रयागराज के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है जो 26 फरवरी जब तक महाकुंभ रहेगा, यह बस सेवा यहां से जारी रहेगी चंडीगढ़ से जाने वाले लोग सीटीयू मुसाफिर एप के द्वारा भी टिकट बुक करवा सकेंगे। जो रोजाना दिन में 12 बजे यहां से चलेगी। आने वाले दिनों में और भी धार्मिक स्थलों के लिए सीटीयू बस सेवा जल्द शुरू करेगा। इसका प्रयागराज तक का किराया 1662 रुपए है।
वहीं इसमें जाने वाले यात्रियों से भी हमने बातचीत की जिन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि काफी समय से वह इंतजार कर रहे थे। वहीं प्रयागराज के लिए जो ड्राइवर प्रदीप यहां से सवारियां लेकर जा रहे हैं उन्होंने भी अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह अपने आप को काफी सौभाग्यशाली मानते हैं कि प्रयागराज के लिए वह यहां से यात्री लेकर जा रहे हैं वह इससे पहले भी सीटीयू के लिए अयोध्या बसें लेकर जा चुके हैं और अब प्रयागराज बस लेकर जाएंगे।