होम / Black Cobra In Toilet : घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा निकलने से हड़कंप, स्नेक कैचर ने किया कोबरा का रेस्क्यू 

Black Cobra In Toilet : घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा निकलने से हड़कंप, स्नेक कैचर ने किया कोबरा का रेस्क्यू 

• LAST UPDATED : July 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Black Cobra In Toilet : फतेहाबाद जिले में एक घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घर का एक शख्स शौचालय का गेट खोलकर जैसे ही अंदर जाने लगा तो उसको अंदर सांप दिखा। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए और उसने चिल्लाकर अपने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया।

सांप देखने के लिए मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ भी जुटने लगी। वहीं सांप को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन सांप बाहर नहीं निकल पा रहा था। जब सांप को निकालने के सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने स्नेक कैचर पवन जोगपाल को सूचना दी गई।

Black Cobra In Toilet : अनुभव और सूझबूझ से किया ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू

सूचना मिलते ही पवन जोगपाल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद स्नेक कैचर पवन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया गया। स्नेक कैचर ने अनुभव और सूझबूझ से सांप के वार से खुद को सुरक्षित रखते हुए ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।

जानकारी देते हुए पवन जोगपाल ने बताया कि गांव ढिंगसरा से उनके पास कॉल आया था, जिसमें एक व्यक्ति बता रहा था कि सुबह से टॉयलेट सीट के अंदर एक सांप घुसा हुआ है जो निकलने का नाम नहीं ले रहा है। जब पवन ने वहां पर पहुंच कर देखा तो सांप टॉयलेट की सीट के अंदर थोड़ा सा दिखाई दे रहा था। यह कोबरा सांप था, फिर पवन ने उस टॉयलेट सीट के अंदर पानी डाला और वह कोबरा बाहर आ गया।

सांप के काटने पर तुरंत जाएं अस्पताल

पवन जोगपाल ने कहा कि बरसाती मौसम में टॉयलेट या बाथरूम को अच्छी तरह से जांच ले, क्योंकि सांप कहीं पर भी घुस सकता है। इस मौसम में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत होती है, क्योंकि इन दिनों में सांप के काटने के बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए गर्मियों और बरसाती मौसम में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए हैं। रात के समय निकलते वक्त हाथ में टॉर्च रखें और सांप के काटने के बाद में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें। सांप के काटने पर सीधा अस्पताल जाएं,  ताकि जान बच सके। झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े।

यह भी पढ़ें : सांप का ये दांत सबसे ज्यादा जहरीला, कैसी होती है मौत? जानें रहस्य

यह भी पढ़ें : Snake Entered SDM Office : एसडीएम कार्यालय में घुसा 7 फीट लंबा सांप, अधिकारियों -कर्मचारियों में मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें : सांप के जहर को शरीर से उतार देता है ये इंजेक्शन

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox