होम / Third Wave: सरकारी स्कूल में 6 छात्र कोरोना संक्रमित, कहीं ये तीसरी लहर का असर तो नहीं ?

Third Wave: सरकारी स्कूल में 6 छात्र कोरोना संक्रमित, कहीं ये तीसरी लहर का असर तो नहीं ?

• LAST UPDATED : July 31, 2021
फतेहाबाद/

Third Wave: लगातार कम हो रहे कोरोना महामारी के मामलों के बीच अचानक से  6 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आई है, फतेहाबाद के गांव गुल्लरवाला और करंडी के सरकारी स्कूल में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, स्वस्थ्य विभाग ने स्कूल स्टाफ और छात्रों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए जिनमें 6 बच्चोें के संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

फतेहाबाद के जाखल इलाके के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश क्रांति का कहना है, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव गुल्लरवाला के 55 बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 3 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले, वहीं गांव करंडी के सरकारी स्कूल में लिए गए थे तो बच्चों के कोरोना सैंपल इसमें से भी तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है , दोनों स्कूलों में 6 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना एक बार फिर से सर उठाने लगा है और कहीं ये तीसरी लहर तो नहीं है, जैसे कि हमें स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए बताया गया था कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर होगा,  फतेहाबाद के गांव करंडी और गुल्लरवाला के सरकारी स्कूल में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों इन स्कूलों से करीब 150 बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे,  इसके बाद इन स्कूलों में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले,  बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है, और स्कूल को सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूल खोला जाएगा।, इस बारे जानकारी देते हुए जाखल इलाके के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश क्रांति ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने 150 बच्चों के कोरोना सैंपल लिए थे, जिनमें से 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन्होंने बताया कि अब स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा वहीं स्कूल स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए जाएगें।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox