होम / Three Children Died In Palwal : पलवल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से हुई मौत

Three Children Died In Palwal : पलवल में एक ही परिवार के तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से हुई मौत

• LAST UPDATED : August 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Three Children Died In Palwal : पलवल में यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी मुताबिक घटना खादर क्षेत्र के गांव भोलड़ा की है। परिवार ने बताया कि तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे। जहां अचानक तीनों बच्चे नहाते समय नदी में डूब गए।

मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, तुरंत ही परिजन और गांव वाले नदी पर पहुंचे और नदी से तीनों बच्चों को बाहर निकाला,तब तक तीनों ही बच्चों की मौत हो चुकी थी। मृतक बच्चो में दो लड़कियां व एक लड़का बताया गया। मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय पूजा (12), 10 वर्षीय ममता (10) व 11 वर्षीय कर्ण(11) के रूप में हुई है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Yamunanagr News : सोम नदी का तटबंध टूटने से यमुनानगर में घुसा पानी, लगभग 25 गांव डूबे, एक किसान की मौत 

Road Accident In Panipat : कार और बोलेरो की टक्कर में कार चालक की मौत

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox