Jind SHO के खिलाफ झूठी शिकायत देकर...दबाव बनाकर जबरन वसूली करने के मामले में गिरोह के तीन सदस्य काबू
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind SHO : जीन्द पुलिस के एक SHO के खिलाफ आ रही यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी जीन्द राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पत्रों के माध्यम से पुलिस को यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी जिनकी जांच में ये शिकायत झूठी पाई गई है। भेजी गई वीडियो में जीन्द पुलिस का कोई भी कर्मचारी नहीं है यह वीडियो किसी पोर्न साइट से डाउनलोड करके भेजी गई है।
इसी मामले में जीन्द के एक एसएचओ ने भी थाना शहर जीन्द में एक शिकायत दी थी। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ दिनांक 31.12.2024 को किसी अज्ञात युवती ने शिवानी नाम से यौन शोषण व बलात्कार बारे डाक द्वारा शिकायत पुलिस विभाग को भेजी थी जिसमें दरखास्त के साथ एक अश्लील विडियो की पेन ड्राइव भी सलंग्न थी। साजिश कर्ता ने अपना नाम पता शिवानी वासी उज्जैन नगर जीन्द का दर्शाया हुआ था।
एसआईटी ने मामले की जांच करते हुए पाया कि बिजेन्द्र मोर वासी जाजनवाला जिसका पहले से जमीनी विवाद चल रहा था ने राजकुमार उर्फ राजू व अन्य के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत एसएचओ को झूठे केस में फंसाने, उस पर दबाव बनाने, उसकी समाज व पुलिस विभाग में छवि धूमिल करने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी थी जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर जीन्द में दिनांक 31.01.2025 को मुकदमा नम्बर 38 धारा 308(6),356(2),231,61 बीएनएस के तहत अंकित किया गया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार एचपीएस की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला थाना एसएचओ नीलम देवी, सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह व एएसआई अवतार सिंह को एसआईटी में लगाया गया। जांच के दौरान इस मामले में टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…