प्रदेश की बड़ी खबरें

Jind SHO के खिलाफ झूठी शिकायत देकर…दबाव बनाकर जबरन वसूली करने के मामले में गिरोह के तीन सदस्य काबू

  • DSP नरवाना की अध्यक्षता में गठित टीम ने जांच के बाद एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • झूठी अश्लील फिल्म से की जा रही थी दबाव बनाने की कोशिश, उच्च अधिकारियों को डाक के माध्यम से भेजी थी शिकायत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind SHO : जीन्द पुलिस के एक SHO के खिलाफ आ रही यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी जीन्द राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पत्रों के माध्यम से पुलिस को यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी जिनकी जांच में ये शिकायत झूठी पाई गई है। भेजी गई वीडियो में जीन्द पुलिस का कोई भी कर्मचारी नहीं है यह वीडियो किसी पोर्न साइट से डाउनलोड करके भेजी गई है।

Jind SHO : एक अश्लील विडियो की पेन ड्राइव भी सलंग्न थी

इसी मामले में जीन्द के एक एसएचओ ने भी थाना शहर जीन्द में एक शिकायत दी थी। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ दिनांक 31.12.2024 को किसी अज्ञात युवती ने शिवानी नाम से यौन शोषण व बलात्कार बारे डाक द्वारा शिकायत पुलिस विभाग को भेजी थी जिसमें दरखास्त के साथ एक अश्लील विडियो की पेन ड्राइव भी सलंग्न थी। साजिश कर्ता ने अपना नाम पता शिवानी वासी उज्जैन नगर जीन्द का दर्शाया हुआ था।

छवि धूमिल करने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी

एसआईटी ने मामले की जांच करते हुए पाया कि बिजेन्द्र मोर वासी जाजनवाला जिसका पहले से जमीनी विवाद चल रहा था ने राजकुमार उर्फ राजू व अन्य के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत एसएचओ को झूठे केस में फंसाने, उस पर दबाव बनाने, उसकी समाज व पुलिस विभाग में छवि धूमिल करने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें दी थी जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर जीन्द में दिनांक 31.01.2025 को मुकदमा नम्बर 38 धारा 308(6),356(2),231,61 बीएनएस के तहत अंकित किया गया।

एक विशेष जांच टीम का गठन किया

मामले को गम्भीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार एचपीएस की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला थाना एसएचओ नीलम देवी, सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह व एएसआई अवतार सिंह को एसआईटी में लगाया गया। जांच के दौरान इस मामले में टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • सपना उर्फ शिवानी वासी बाहडिया मोहल्ला जीन्द उम्र 32 साल (आरोपी बिजेन्द्र मोर ने सपना को एसएचओ सुनील को फसाने के लिए 2 लाख रूपये का लालच दिया था।) जिसने पहले भी यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाए हुए हैं। इससे पहले कुल 5 मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं जिनकी जांच की जा रही है।
  • राजकुमार उर्फ राजू वासी गांव बालू जिला कैथल हाल निवासी सफीदों रोड जीन्द, उम्र 29 साल (लीला ठेकेदार वासी रूपगढ के पास नौकरी करता है ) जिसे आरोपी सपना व बिजेन्द्र मोर ने 20 हजार रुपये का लालच देकर चिट्ठी पोस्ट करने के लिए भेजा था।
  • नीरज वासी गांव पडाना जिला जीन्द उम्र 26 साल। राजू ने इसे 5000 रुपये का लालच देकर चिट्ठी पोस्ट करने के लिए कहा था।
  • तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके राजकुमार उर्फ राजू का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जबकि अन्य दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जल्द इस मामले में अन्य बकाया आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Union Budget 2025-26 पर सीएम सैनी की प्रतिक्रिया, कहा -किसानों और MSME के लिए बड़ी सौगात, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

Dr. Satish Poonia ने कहा ‘उत्कृष्ट बजट’… जो सहुलियतें दी है इनका देश की जनता को काफी समय से था इंतज़ार

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

1 week ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

1 week ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

1 week ago