India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana To Prayagraj: हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आज पूरे हरियाणा से प्रयागराज के लिए सरकारी बसे जा रही हैं। सभी जिला मुख्यालयों में आज रोडवेज की बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। यमुनानगर में भी रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल ने हरी झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया।
Love Affair: बेशर्मी की सारी हदें पार! चाची का आया भतीजे पर दिल, साथ पहुंचे SP ऑफिस, फिर जो हुआ…
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बस प्रतिदिन 12:00 बजे यमुनानगर से चलेगी जो यमुनानगर करनाल पानीपत दिल्ली कानपुर होते हुए 17 से 18 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी। महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि बस का किराया 1183 रुपए एक तरफ का रखा गया है। इस बस में डीलक्स जैसी सुविधाएं हैं, श्रद्धालु घर बैठे भी इस बस की अग्रिम बुकिंग करवा कर रवाना हो सकते हैं। वहीं रोडवेज की बस में बैठकर जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बस चला कर उन पर उपकार किया है, वह आराम से प्रयागराज जाकर स्नान कर सकेंगे।
हरियाणा के सभी जिला मुख्यालय से आज प्रयागराज के लिए बसें रवाना हुई। जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं । यह बस यमुनानगर से प्रतिदिन 12:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
Faridabad: फरीदाबाद में चोरों ने दूकान में लगाई सेंध, कपड़ों समेत चुराई नगदी, CCTV में कैद हुई घटना