होम / Nuh Illegal Explosives : विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध सामग्री भी बरामद

Nuh Illegal Explosives : विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध सामग्री भी बरामद

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2025
  • नियो जेल 90, डेटोनेटर और फ्यूज वायर बेचने जा रहे थे आरोपी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Illegal Explosives : हरियाणा के जिला नूंह के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ठेक के समीप से एवीटी स्टाफ रोजकामेव की टीम ने 2 लोगों को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नियो जेल 90 एक्सप्लोसीव के 100 रोल, 96 मीटर सेफ्टी प्यूज वायर और 200 डेटोनेटर को बरामद किया है। पुन्हाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Nuh Illegal Explosives : आरोपियों की ये हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक उक्त टीम गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी कि उसी दौरान  सूचना मिली कि जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले सरीफ पुत्र नसरुद्दीन और इरसाद पुत्र इस्माइल दोनों विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का धंधा करते हैं और आरोपी सलीम पुत्र सपात से अवैध विस्फोटक सामग्री खरीदकर लाए हैं, जिसे वह बेचने के लिए गांव ठेक के पास किसी का इंताजर कर रहे हैं। तुरंत पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को दबोच लिया।

Farmers News: प्रधानमंत्री किसानों की बात नहीं मान रहे लेकिन…, डल्लेवाल को लेकर भड़के अन्नदाता, जानिए क्या कहा?

खानों में अवैध ब्लास्टिंग के काम आती है विस्फोटक सामग्री

जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों ने बताया कि वे पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। यह विस्फोटक पदार्थ वह सलीम पुत्र सपात से सस्ते दामों में लेकर आते थे और लोगों को काफी महंगे बेचते थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Medical Stores License Canceled : हरियाणा में 867 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस कैंसिल, बेचते थे नशीली और अवैध दवाएं, औरों पर भी जल्द होगी कार्रवाई

Kaithal: जर्मनी भेजने की बजाय धोखे से भेजा रूस, कुछ इस तरह एजेंट ने ठगी लाखों की रकम, शरीर पर्व लगाई जलती हुई सिगरेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT