India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Illegal Explosives : हरियाणा के जिला नूंह के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ठेक के समीप से एवीटी स्टाफ रोजकामेव की टीम ने 2 लोगों को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नियो जेल 90 एक्सप्लोसीव के 100 रोल, 96 मीटर सेफ्टी प्यूज वायर और 200 डेटोनेटर को बरामद किया है। पुन्हाना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उक्त टीम गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी कि उसी दौरान सूचना मिली कि जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले सरीफ पुत्र नसरुद्दीन और इरसाद पुत्र इस्माइल दोनों विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का धंधा करते हैं और आरोपी सलीम पुत्र सपात से अवैध विस्फोटक सामग्री खरीदकर लाए हैं, जिसे वह बेचने के लिए गांव ठेक के पास किसी का इंताजर कर रहे हैं। तुरंत पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को दबोच लिया।
जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों ने बताया कि वे पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। यह विस्फोटक पदार्थ वह सलीम पुत्र सपात से सस्ते दामों में लेकर आते थे और लोगों को काफी महंगे बेचते थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।