होम / Fatehabad : संगरूर से लौटते वक्त फतेहाबाद के दो दोस्तों की कार हादसे में मौत, तीन घायल

Fatehabad : संगरूर से लौटते वक्त फतेहाबाद के दो दोस्तों की कार हादसे में मौत, तीन घायल

BY: • LAST UPDATED : January 18, 2025
  • पटियाला के पातड़ां क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad : हरियाणा के जिला फतेहाबाद से दो दोस्तों की जान एक भीषण सड़क हादसे में चली गई, जब उनकी कार शनिवार तड़के पंजाब के संगरूर में घने कोहरे के कारण पलट गई। इस दुर्घटना में 3 युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Fatehabad : वाहन से नियंत्रण खोने से कार सीधे डिवाइडर से टकराई

डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के मुताबिक चार दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल और चैरी खिप्पल एक रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए संगरूर गए थे, जहां कार्यक्रम के बाद देर रात जब वे अपनी कार में जाखल लौट रहे थे, तब पटियाला के पातड़ां क्षेत्र में घने कोहरे के कारण वाहन की विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे ड्राइवर को कार को नियंत्रण में नहीं रख पाया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Vatika Group Property Attachment : हरियाणा में ईडी की बड़ी कार्रवाई, वाटिका ग्रुप की 68.59 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, ये रहे कारण

हादसे में 2 दोस्तों ने मौके पर ही तोड़ा दम

हादसे में अंशुल (25) और अतुल (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों में से हिमांशु की हालत गंभीर है और उसे पटियाला के अस्पताल रेफर किया गया है। चैरी और मुनक निवासी युवक को मामूली चोटें आई हैं। पंजाब पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया। मालूम हुआ है कि दोनों मृतक अविवाहित थे।

Dallewal’s Hunger Strike : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल 54वें दिन में प्रवेश, 20 किलो वजन गिरा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT