India News Haryana (इंडिया न्यूज), US India Illegal Immigrants Deportation : अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 104 भारतीयों को बुधवार को डिपोर्ट कर भारत भेज लाया गया। इन्हें लेकर यूएस मिलिट्री का C-17 विमान दोपहर 2 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। यह पहली बार है जब अमेरिका ने अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया है।
अमेरिका ने कुल 205 भारतीयों को डिपोर्ट करने की योजना बनाई है। हाल ही में 186 भारतीयों की एक और लिस्ट सामने आई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी लोगों को कब और कैसे डिपोर्ट किया जाएगा।डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में सबसे ज्यादा लोग हरियाणा, गुजरात और पंजाब से है।
हरियाणा से 33, पड़ोसी राज्य पंजाब से 30, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से 2-2 और कुछ परिवार और 8-10 साल के बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को बाई रोड भेजा जाएगा। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी के लोगों को हवाई मार्ग से आगे भेजने की योजना है।
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध अप्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस नीति के तहत अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है। भारत पहुंचने के बाद डिपोर्ट किए गए लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से विदेश जाने वालों पर शिकंजा और सख्त हो सकता है।
Delhi Election: दिल्ली में मतदान के बीच हुआ जबरदस्त हंगामा, सीलमपुर में बुर्के को लेकर मचा बवाल