होम / 21-22 अगस्त को क्या है हरियाणा सरकार का तोहफा? जानिए

21-22 अगस्त को क्या है हरियाणा सरकार का तोहफा? जानिए

• LAST UPDATED : August 17, 2021

सिरसा / अमर ज्ञानी

हरियाणा सरकार और रोडवेज ने महिलाओं के लिए 2 दिन के लिए फ्री  बसें चलाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। सरकार ने 15 साल के बच्चे को भी महिला के साथ फ्री सफर करने की अनुमति दी है। सरकार के इस फैसले से महिलाएं काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं। महिलाओं ने सरकार के इस फैसले का आभार जताया है।

हरियाणा सरकार ने इस बार भी रक्षाबंधन के पावन त्योहार के लिए महिलाओं को एक तोहफा दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा रोडवेज डिपो के महाप्रबधंक खूबी राम कौशल ने बताया कि हरियाणा सरकार और रोडवेज विभाग ने इस बार भी महिलाओं के लिए 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 22 अगस्त की रात 12 बजे तक दो दिन के लिए रोडवेज की बसों को फ्री चलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ 15 साल के बच्चे भी फ्री सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन के लिए बसें फ्री चलने के बाद महिलाओं की भीड़ होने की उम्मीद है जिसको लेकर रोडवेज विभाग की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए गए है। इन दो दिनों में बस स्टैंड में आने वाली किसी भी महिला के साथ छीना झपटी ना हो सके और उसका सामान सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी के त्यौहार को लेकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है ताकि इन दो दिनों में कोई भी व्यक्ति इस योजना का दुरूपयोग ना कर सके और ना ही कोई व्यक्ति फ्री में यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि सिरसा बस डिपो से 167 बसें निकलतीं है जो दिल्ली – चंडीगढ़ सहित अनेक रूटों पर चलती है जिसमें 21 – 22 अगस्त को सिरसा की महिलाएं बसों में फ्री यात्रा कर सकेगीं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox