होम / Young Man Committed Suicide : परिवार ने काम पर जाने को कहा तो युवक ने सल्फास खाकर दी जान

Young Man Committed Suicide : परिवार ने काम पर जाने को कहा तो युवक ने सल्फास खाकर दी जान

• LAST UPDATED : June 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Young Man Committed Suicide : पानीपत जिला के गांव जालपाड़ में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही सल्फास निगल लिया। जिससे युवक की हालत खराब हो गई। तुरंत ही परिवार वाले उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। दूसरे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Young Man Committed Suicide : 9 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था मृतक

जानकारी देते हुए शातिर ने बताया कि मृतक उसका 19 साल का भाई आमिर था। वह पेंट का काम करता था। पिछले 4 दिन से वह काम पर नहीं जा रहा था। जिससे परिजनों ने न जाने का कारण भी पूछा। साथ ही उसे काम पर जाने को कहा भी था। लेकिन उसने न ही कारण बताया और न ही वह काम पर गया। बुधवार शाम को उसने घर पर ही सल्फास की गोलियां खा ली। तुरंत ही गंभीर हालत में उसे देख लिया गया। इसके बाद बाइक पर बैठाकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया। दूसरे निजी अस्पताल में उसकी हालत में कुछ सुधार जरूर हुआ। लेकिन, फिर अचानक और तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। वह 9 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था।

यह भी पढ़ें : IG Kulwinder Singh IPS : पुलिस महानिरीक्षक कुलविन्द्र सिंह आईपीएस ने संभाला पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल, करनाल का कार्यभार 

यह भी पढ़ें : Amit Shah’s Panchkula Visit : पंचकुला से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की नींव रखेंगे अमित शाह : ज्ञानचंद गुप्ता

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox