होम / Selfie With Manohar Lal : महिलाओं ने मनोहर के साथ ली सेल्फी, कहा – मनोहर को दिलाएंगे बड़ी जीत

Selfie With Manohar Lal : महिलाओं ने मनोहर के साथ ली सेल्फी, कहा – मनोहर को दिलाएंगे बड़ी जीत

• LAST UPDATED : May 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Selfie With Manohar Lal : इसराना विधानसभा में अपनी यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को जन-जन का आशीर्वाद मिला। इस दौरान मनोहर लाल ने महिलाओं के साथ बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली।

Selfie With Manohar Lal : मनोहर लाल ने कूप बांध रहे किसानों से बातचीत की

महिलाओं ने कहा कि जो काम जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल ने कर दिए उसके लिए वे उनकी आभारी हैं। महिलाओं ने कहा कि वे उन्हें इस चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगी। इस दौरान मनोहर लाल किसानों के खेत में भी पहुंचे और कूप बांध रहे किसानों से बातचीत की। किसानों ने कहा कि यदि किसी ने किसानों के बारे में सोचा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

 

Selfie With Manohar Lal

Selfie With Manohar Lal : महिलाओं ने मनोहर के साथ ली सेल्फी, कहा – मनोहर को दिलाएंगे बड़ी जीत

जनता को साथ लेकर चलने में विश्वास : मनोहर लाल

जब मनोहर लाल के हाथ में दो केले थे तो उन्होंने सबके साथ उसे बांटकर खाया। मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है। वे लोगों को बांटने का नहीं लोगों के साथ बांटने में विश्वास रखते हैं। कांग्रेस सरकार लोगों को आपस में बांटते आई है। यही वजह है कि लोग भाजपा को अपने आशीर्वाद से नवाज रहे हैं। लोगों का यही आशीवार्द 400 पार लेकर जाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

Selfie With Manohar Lal

किसानों ने मनोहर लाल खट्टर को दिखाएं काले झंडे

करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर इसराना विधानसभा में रोड शो कर रहे थे। शाहपुर में हाईवे पर पूर्व सीएम खट्टर को भाकियू नेताओ ने काले झंडे दिखा कर अपना रोष प्रदर्शन किया।वहीं पुलिस बल की तैनाती रही। डीएसपी धर्मबीर खर्ब अपनी पुलिस टीम को लेकर मौके पर मौजूद रहे।
Selfie With Manohar Lal

यह भी पढ़ें : Diksha Got Scholarship From UK University : पानीपत की छात्रा दीक्षा को यूके की यूनिवर्सिटी ने 42 लाख स्कॉलरशिप के लिए किया आमंत्रित

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi : गुजरात में आणंद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

यह भी पढ़ें : Rakhigarhi Historical Site : राखीगढ़ी में साइट नंबर 3 से दो मंजिला कच्ची ईंटों का मकान मिला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox