होम / Minister Mahipal Dhanda : जनता को समर्पित है ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ : मंत्री महिपाल ढांडा

Minister Mahipal Dhanda : जनता को समर्पित है ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ : मंत्री महिपाल ढांडा

• LAST UPDATED : July 6, 2024
  • 120 लोगों की समस्याओं का किया मौके पर समाधान
  • बिजली पानी फैमिली आईडी से संबंधित मिली समस्याएं, अधिकारियों को दिए तत्परता से निदान के आदेश
  • मंत्री ने व्यक्तिगत रुचि लेकर कई अधिकारियों को फोन पर समाधान के लिए दिए निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को जिले के गांव गांजबड़ व विकास नगर के वार्ड 16 में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीति व नीयत एक ही है लोगों की समस्याओं का समाधान करना।

इस उद्देश्य व लक्ष्य को लेकर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। सरकार की इस अनूठी पहल का लोगों द्वारा जगह जगह पर जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया जाता है। दरबार में लोग समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। गांजबड़ व विकास नगर के वार्ड 16 में पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

Minister Mahipal Dhanda : मौके पर समस्या का समाधान

विकास पंचायत मंत्री ने कहा कि वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों की न केवल समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि उनका मौके पर समाधान भी करवा रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर उपलब्ध रहते हैं व फैमिली आईडी, बिजली, पानी से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निदान करते हैं। मंत्री ने शनिवार को कई मामलों को फोन पर भी हल किया व अधिकारियों को सचेत किया कि वे इस कार्यक्रम में रुचि ले व लोगों की समस्याओं का तल्लीनता व तत्परता से समाधान करें।

Minister Mahipal Dhanda

Minister Mahipal Dhanda

आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की समस्याओं का निदान

मंत्री ने कहा कि व्यवस्था में रहकर काम किया जा रहा है आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। जो लोग समस्या लेकर पहुंचते हैं उनकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा वो इस बात की गांठ बांध लें कि जो समस्या आई है उन पर संज्ञान लिया जा रहा है।

इसमें विकास नगर की सोनम गर्ग ने अपनी वेदना प्रकट करते हुए मंत्री से अनुरोध किया कि कुछ समय पहले उनके गोदाम में आग लग गई थी 22 गाड़ियों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया था। अब उनका सब कुछ नष्ट हो चुका है कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है। उन्होंने मंत्री से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में गली नंबर 24 के रमेश, मृत्युंजय, राकेश, कैलाश जगत ने मंत्री से अनुरोध किया कि उनकी गली 24 का शिविर लंबे समय से बंद पड़ा है। आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मानसून के महीने में इसे दुरुस्त करने की अपील की।

युवाओं ने मंत्री से अपील की खेल किट उपलब्ध करने की अपील

गांजबड़ के युवाओं ने मंत्री से अपील की कि उन्हें खेल किट उपलब्ध कराएं, ताकि युवा गलत दिशा में जाने की बजाय खेल में अपना नाम रोशन करे व अपने जीवन का निर्माण करें। गांजबड़ के तेजवीर ने बिजली के तारों को बदलने का मंत्री जी से अनुरोध किया। मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

गांजबड़ के पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मंत्री से गांव में पिछड़ा वर्ग की चौपाल बनाने का अनुरोध किया इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ पब्लिक हेल्थ हरविंदर शर्मा, सुनील बागड़ी, एसडीओ मार्केट कमेटी खिलाड़ी त्यागी, हरीश भाटिया, सरपंच गांजबड़ नरेंद्र राठी, केवल सिंह, धर्मपाल जागलान, सतबीर डांगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Manohar Lal in Karnal : भाजपा तीसरी बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Hisar News : प्रो. मनोज ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस पर्वत पर लहराया तिरंगा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CCSHAU के वाइस चांसलर बीआर कंबोज पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
Big Accident In Panipat : नेशनल हाईवे पर पंजाब रोडवेज की वॉल्वो बस खड़े ट्राले से टकराई, 16 सवारी घायल
Indri Vidhan Sabha : इंद्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में किया नामांकन दाखिल
Junior Warrant Officer Ravinder Gahlyan : यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत पहुंचाने वाले एयरफोर्स ऑफिसर का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
PM Narendra Modi’s Haryana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे : मोहन लाल बड़ौली
Shivraj Singh Chauhan : नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री, किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देंगे : शिवराज सिंह चौहान
Fake Call Center का भंडाफोड़, सरगना व 10 युवती सहित 28 आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox