HPSC Vacancy 2024: युवाओं को मिला बड़ा मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन शुरू, जानें जरुरी डिटेल्स
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HPSC Vacancy 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। 6 नवंबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 2424 पद भरे जाएंगे। जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भी इस बार आवेदन का मौका मिलेगा, जिसका रिजल्ट 17 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ था। यूजीसी नेट पास उम्मीदवारों की मांग पर आयोग ने यह विंडो दोबारा खोली है।
भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्तियाँ आरक्षित की गई हैं: जनरल कैटेगरी के लिए 1273 पद, एससी के लिए 429 पद, बीसीए के लिए 361 पद, बीसीबी के लिए 137 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 224 पद। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 थी, लेकिन पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए, साथ ही हिन्दी या संस्कृत का ज्ञान भी आवश्यक है। यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट या पीएचडी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा के हिसाब से उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष (15 जुलाई 2024 तक) होनी चाहिए।
आवेदन फीस में जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए 1000 रुपये, जबकि महिलाओं के लिए 250 रुपये शुल्क है। एससी, बीसीए, बीसीबी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए भी 250 रुपये की फीस है। हरियाणा के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा जिसमें 150 अंकों का पेपर होगा और उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…