होम / BJP Manifesto -2024 : भाजपा ने लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए जारी किया अपना घोषणापत्र 

BJP Manifesto -2024 : भाजपा ने लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए जारी किया अपना घोषणापत्र 

• LAST UPDATED : April 14, 2024
  • विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है : प्रधानमंत्री मोदी 
  • हमारा फोकस नौकरी पर : प्रधानमंत्री मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र की पहली कॉपी हरियाणा के किसान को सौंपी
India News (इंडिया न्यूज़),  BJP Manifesto -2024 : भाजपा ने रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति ने घोषणा पत्र तैयार किया है। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ‘भाजपा ने घोषणा पत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस नौकरी पर है।’
BJP Manifesto -2024 : संकल्प पत्र की पहली कॉपी हरियाणा के किसान को सौंपी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र की पहली कॉपी हरियाणा के किसान को सौंपी। यह हमारे हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि पाना-केशो गांव, सिलानी, जिला झज्जर के रहने वाले किसान रामवीर चाहर को मोदी ने संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी है। मोदी का ये कदम हरियाणा और किसान का मान बढ़ाने वाला है।
किसान रामवीर चाहर ने बताया मैं बहुत खुश हूं , अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हूं प्रधानमंत्री ने खुद अपने हाथों से संकल्प पत्र मुझे दिया। हालचाल पूछा। किसानों की स्थिति के बारे में पूछा। मैंने बताया कि हम सरकार द्वारा लागू सभी योजनाओं से खुश हैं। साल में 6 हजार रुपए भी मिल रहे हैं। फसल बेच के खातों में पैसे आ रहे हैं। फसल बीमा योजना का भी लाभ मिल रहा है। पशुओं के बीमा का भी लाभ मिल रहा है। नैनो यूरिया का भी लाभ मिल रहा है।

घोषणा पत्र में किए वादों पर एक नजर 

मुफ्त राशन -मुफ्त बिजली भाजपा के घोषणापत्र के मुताबिक साल 2020 से 80 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

पर्यावरण अनुकूल शहरों का करेंगे विकास वहीं घोषणा पत्र में पार्क, खेल के मैदान जैसे अधिक हरित स्थानों का विकास करने का वादा भी किया गया है। उसके साथ ही झीलों और तालाबों जैसे जलाशयों को पुनर्जीवित करेंगे ताकि शहरों को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के रहने योग्य सुविधायुक्त बनाया जा सके।

पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। अब, इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे।
लखपति दीदी बनाने का वादा एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। वहीं महिला एसएचजी को कौशल और संसाधनों के माध्यम से आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्रों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे, जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी।

घोषणा पत्र में ये भी शामिल

  • 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा
  • ट्रांसजेंडर भी होंगे आयुष्मान योजना के दायरे में
  • एमएसपी में बढ़ोतरी। समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि को जारी रखेंगे।
  • सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे
  • हर घर नल से जल योजना का करेंगे विस्तार
  • हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी
  • दिव्यांगों को आवास दिए जाएंगे
  • डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बढ़ेगी
  • वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा, देश में वंदे भारत के तीन मॉडल चला करेंगे – स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो।

    ये भी किये हैं वायदे

  •  स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा
  • समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
  • मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये के लोन दिए जाएंगे।
  • पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
  • सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • सीमापार घुसपैठ पर नकेल।
  • मछुआरों के लिए बीमा योजना।
  • राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
  • सरकार की उज्ज्वला योजना जारी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें : Raped A Mentally Weak Girl Child : महेंद्रगढ़ में एक मानसिक रूप से कमजोर बच्ची के साथ दुष्कर्म 

यह भी पढ़ें : Illegal Kidney Transplant Racket In Gurugram : गुरुग्राम में अवैध किडनी ट्रांसप्लांट मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें : Murder Accused Nephew Arrested : गोली मारकर चाचा की हत्या करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox