होम / Kerala Brain Eating Amoeba Child Death : ब्रेन ईटिंग अमीबा से लड़के की मौत

Kerala Brain Eating Amoeba Child Death : ब्रेन ईटिंग अमीबा से लड़के की मौत

• LAST UPDATED : July 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kerala Brain Eating Amoeba Child Death : केरल के जिला कोझिकोड से ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। जी हां, यहां ब्रेन ईटिंग अमीबा से हुए इंफेक्शन के कारण एक लड़के मृदुल (14) की मौत हो गई।

आपको बता दें कि मृदुल नाम का एक लड़का यहां एक छोटे तालाब में नहाने गया था, जिसके चलते वह इंफेक्शन की चपेट में आ गया जोकि नाक की पतली त्वचा से शरीर में अंदर चला जाता है। प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस गंदे पानी में पाए जाने वाले प्री-लिविंग अमीबा के कारण होता है।

Kerala Brain Eating Amoeba Child Death : केरल में तीसरा मामला है मौत का

केरल में संक्रमण का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले भी 2 लोगों की मौत हो चुकी है। पहले केस की बात करें तो यह 21 मई को सामने आयाा था जब मलप्पुरम की लड़की (5) की मौत हो गई थी। दूसरा 25 जून को कन्नूर की लड़की (13) की मौत का था। इस बीमारी में बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे के लक्षण अक्सर सामने आए हैं।

दिमाग खाने वाला अमीबा नाम से मशहूर

अमेरिका के सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल के मुताबिक पीएएम एक ब्रेन इंफेक्शन है जो अमीबा या नेगलेरिया फाउलेरी नामक एकल-कोशिका वाले जीव से होता है। यह अमीबा मिट्टी और गर्म ताजे पानी, जैसे झीलों, नदियों और गर्म झरनों में रहता है। इसे आमतौर पर ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: CM Yogi At Hathras Accident Site : यूपी सीएम योगी ने हाथरस दुर्घटना में घायल लोगों से अस्पताल पहुंच कर उनका कुशलक्षेम जाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox