होम / Delhi CM आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लगाए ये आरोप

Delhi CM आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लगाए ये आरोप

BY: • LAST UPDATED : February 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi CM : दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ उनके समर्थक द्वारा पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसके अलावा भी दिल्ली सीएम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बीच आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने के लिए बोलने की सजा दी जा रही है।

Delhi CM : आतिशी पर मानहानि का केस भी दर्ज

पुलिस ने बताया कि आतिशी ने 10 वाहनों और करीब 60 समर्थकों के साथ राजधानी के फतेह सिंह मार्ग पर पहुंचकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अधिकारियों ने बताया कि जब उनसे जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। बता दें कि इससे पहले आतिशी पर मानहानि का मामला भी दर्ज है। बीजेपी द्वारा दर्ज करवाए गए इस मामले को आतिशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विकास महाजन ने पिछले कल मामले में सुनवाई की।

Haryana News: भाखड़ा नहर में गिरी गाड़ी, दो लोगों के शव हुए बरामद

चुनाव आयोग भी कमाल का : आतिशी

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व दिल्ली पुलिस दोनों पर बिधूड़ी की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग भी कमाल का है। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा, मैंने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस और व चुनाव आयोग को फोन किया, और उन्होंने मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया!

वहीं आतिशी ने एक्स पर यह भी दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लिया। ये दोनों लोग एमसीसी उल्लंघन की रिपोर्टिंग कर रहे थे और उसका वीडियो बना रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमसीसी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Kolkata: एक बार फिर चर्चाओं में RG कर मेडिकल कॉलेज, MBBS स्टूडेंट की ऐसी हालत में मिली लाश, अस्पताल पर उठे दुबारा सवाल

Tags:

delhi cm
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT