-
भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जी हां, यहां भालू डिग्गी के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter : 3 दिन से जारी है मुठभेड़
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि रविवार रात से ही मुठभेड़ जारी है। कोबरा बटालियन सहित 1,000 से अधिक जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर लिया है। ड्रोन द्वारा नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और स्पेशल जोनल कमेटी (SZCM) के कई बड़े लीडर्स मारे जा सकते हैं। इस ऑपरेशन से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगने की उम्मीद है।
Delhi March Postponed : किसानों ने टाला दिल्ली कूच, ये बाेले पंधेर- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले दिल्ली में ही करे बैठक न कि…
कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल
वहीं मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया। जवान की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत कर रहे हैं। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबियों में से एक हो सकता है।
Farmers Protest : 26 जनवरी को देशभर की सड़कों पर उतरेंगे किसान, ट्रैक्टरों से करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन