सोने की कीमत में बढ़ोतरी, भाव 80 हजार छुने को तैयार, चांदी की कीमत भी जानें
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज बढ़त दर्ज की गई है। जी हां, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत 411 रुपए बढ़ी है जिसके बाद इसकी कीमत 76,285 रुपए हो गई है। इससे पहले सोमवार को सोने का भाव 75,874 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
वहीं सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी सामने आई है। आज चांदी 389 रुपए महंगी होकर 87,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। सोमवार को चांदी का भाव 87,511 रुपए प्रति किलोग्राम था।पिछले दो महीनों में सोने और चांदी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। 30 अक्टूबर को सोने की कीमत 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू चुकी है। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपये प्रति किलोग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था।
कीमतों में वृद्धि के साथ ही बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह तेजी वैश्विक आर्थिक स्थितियों और निवेशकों की बढ़ती मांग का परिणाम है। मौजूदा समय में सोने और चांदी में निवेश करना सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है। सोने-चांदी के दामों में तेजी ने एक बार फिर इनकी चमक बढ़ा दी है। इसमें कोई शक नहीं त्योहारी और वैवाहिक सीजन के दौरान बढ़ी कीमतें आम लोगों के बजट पर असर डाल सकती हैं। निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय महत्वपूर्ण हो सकता है।
हरियाणा से प्रयागराज में महाकुंभ तक जारी रहेगी बस सेवा, श्रद्धालु यात्रियों को मिल रहा…
नगर निकाय चुनाव पद के लिए नहीं अपितु विकास और लोगों के सपनों को साकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Or Murder : पानीपत के गांव निम्बरी में एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Pal Gurjar : इन दिनों हरियाणा में निकाय चुनाव…
24 फरवरी को रोहतक में सीएम नायब सैनी बीजेपी के शहरी निकाय को लेकर संकल्प…
आर्य समाज की बैठक में लिया निर्णय, यज्ञ करवाने वाले परिवार को 1100 रुपये से…