होम / Manu Bhaker’s Welcome : मनू के स्वदेश लौटने पर दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत

Manu Bhaker’s Welcome : मनू के स्वदेश लौटने पर दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत

• LAST UPDATED : August 7, 2024
 India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Manu Bhaker’s Welcome : हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सफलता के झंडे गाड़े हैं। जी हां, दो पदक जीतकर वे स्वदेश लौट आई हैं। वह आज ही अपने कोच जसपाल राणा के साथ दिल्ली पहुंचीं और एयरपोर्ट पर उनके इंतजार में खड़े फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया गया। मनु के माता-पिता भी इस दौरान मौजूद रहे।

Manu Bhaker’s Welcome : फैंस ने मनू के साथ ली सेल्फी

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि बेहद खुशी है कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है। फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का जोरदार स्वागत किया। वहीं, कुछ फैंस को मनु के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिला। मनु के माता-पिता जब बेटी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर बेटी की जीत की खुशी साफतौर पर झलक रही थी। माता-पिता ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मनु ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह किसी भी माता-पिता के लिए गर्व की बात है। मां सुमेधा भाकर ने कहा, मनु के लिए जो लोगों का अत्यधिक प्रेम है, उसे देखकर अत्यंत प्रसन्न हूं।

देश के लोगों का मुझे भरपूर स्नेह मिला : मनु

मनु भाकर ने उन्हें इतनी रिस्पेक्ट देने के लिए फैंस का तहेदिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, एयरपोर्ट और होटल में जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया, वह मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत खुशी है कि देश के लोग मुझे इस तरह से सपोर्ट कर रहे हैं।

मनु ने कहा, मैं दो पदक और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए ढेर सारी प्रेरणा लेकर आई हूं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि इवेंट के समय मैं पदक के बारे में नहीं, बल्कि केवल अपने खेल के बारे में सोच रही थी। उन्होंने कहा, मैं लंबे समय तक भारतीय खाना नहीं खा पाई थी, लेकिन दिल्ली आकर मैंने आलू परांठा खाया।

इतनी उम्र में इतिहास रच दिया : कोच राणा

मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा, यह गर्व का क्षण है कि 22 साल की उम्र में एक युवा लड़की ने देश के लिए इतिहास रच दिया है। मैं इस समय सबसे गौरवान्वित व्यक्ति हूं, क्योंकि मेरा ओलंपिक का सपना उसके माध्यम से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, हमें उस पर गर्व होना चाहिए। अगले ओलंपिक में मनु भाकर और मजबूत होगी और यहां से जो अनुभव वह लेकर जाएगी, शायद वह स्वर्ण में परिवर्तित हो जाए।

भारत की झोली में अभी तक 3 पदक

आपको यह भी जानकारी दे दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 3 पदकों पर कब्जा किया है और ये तीनों पदक कांस्य रहे हैं। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा और स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़ें : Manu Bhakar : पेरिस में छा गई म्हारी छोरी मनु : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने जीता पहला मेडल 

यह भी पढ़ें : Olympics 2024 : मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat : रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से हुईं बाहर

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox