HTML tutorial
होम / Horrific Accident in MP : दतिया में भारी बारिश के कारण किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत

Horrific Accident in MP : दतिया में भारी बारिश के कारण किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : September 12, 2024
  • सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Horrific Accident in MP : मध्य प्रदेश के जिला दतिया में भारी बारिश के कारण एक किले की दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। बता दें कि यह घटना जिले के खालकापुरा इलाके में गुरुवार तड़के हुई। लोगों के अनुसार, दतिया में राजगढ़ किले की दीवार बगल में एक घर पर गिर गई, जिसमें एक परिवार के नौ सदस्य फंस गए।

कलेक्टर संदीप कुमार मावकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे जिले में करीब 36 घंटे तक लगातार बारिश के कारण रार नामक किले की दीवार ढह गई और एक परिवार के नौ सदस्य उसमें दब गए। लोगों ने तुरंत कार्रवाई कर परिवार के दो सदस्यों को तो बचा लिया लेकिन परिवार के 7 सदस्यों को बचाया नहीं जा सका।

Horrific Accident in MP : घटना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा था

वहीं घटना स्थल तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा था, जिसके कारण जेसीबी और पोकलेन मशीन वहां नहीं पहुंच सकी। इसलिए हमने एसडीईआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया और पुलिस अधीक्षक, उप मंडल मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम की मदद से तीन शव बरामद किए गए। इसके बाद पोकलेन मशीन की मदद से ‘रार की दीवार’ को थोड़ा और तोड़ा गया और फिर सभी सात शव मौके से बरामद किए गए।

मृतकों की यह हुई पहचान

मृतकों की पहचान शिवम वंशकार (22), सूरज वंशकार (18), किशन वंशकार (60), प्रभा वंशकार (56), निरंजन वंशकार (60), ममता वंशकार (55) और राधा वंशकार (25) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मुन्ना वंशकार (59) और आकाश वंशकार (25) के रूप में हुई है।

सीएम ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को सरकार के नियमों के अनुसार 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा, “मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

Arvind Kejriwal CBI Case Update : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox