HTML tutorial
होम / Leopard Attacked Innocent Child : बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव

Leopard Attacked Innocent Child : बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत-विक्षत मिला शव

• LAST UPDATED : April 18, 2023

इंडिया न्यूज, Himachal (Leopard Attacked Innocent Child) : हिमाचल के जिला कुल्लू के दलाश क्षेत्र में बड़ा ही दुखद समाचार सामने आया है। जी हां, यहां बखनाओं पंचायत के एक घर के आंगन में एक बच्चा खेल रहा था कि अचानक एक तेंदुआ ने बच्चे पर झपट्‌टा मारा और उसे उठा ले गया। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ है। इस हादसे के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बखनाओं पंचायत के काथला गांव में सोमवार देर शाम की घटना है जब घर के आंगन में खेल रहे 6 साल के बच्चे को तेंदुआ ले गया। मां तुरंत बाहर निकली तो देखा कि बेटा वहां नहीं था। तेंदुए की गर्राने की आवाजें भी आ रही थी। हालात को भांपते ही परिजन व अन्य लोग तुरंत बच्चे की तलाश को लेकर इधर-उधर गए लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

ये बाेले एसडीएम

उधर, एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने घटना पर कड़ा दुख जताया और कहा कि वन विभाग को क्षेत्र में ऐसी जगह पर पिंजरे लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। वनों में गश्त बढ़ाने को भी कहा जाएगा ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox