India News Haryana (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Marries Himani Mor : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा परिणय सूत्र में बंध गए हैं। बता दें कि इस शादी में परिवार के करीबी सदस्यों और चुनिंदा दोस्तों ने ही शिरकत की। किसी भी फैंस को उनकी शादी की जानकारी नहीं थी। नीरज चोपड़ा ने ही शादी की खबर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए दी, जिससे उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला।
हिमानी मोर हरियाणा के जिला सोनीपत की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैम्पशर स्थित फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की है।
इतना ही नहीं, हिमानी मोर का नाम टेनिस में भी जाना जाता है। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के मुताबिक 2018 में उनकी राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि शादी भारत में हुई, लेकिन स्थान को गोपनीय रखा गया। शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो चुका है। वहीं शादी की खबर सुनकर फैंस नीरज को बधाई देते हुए उनके नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Saif Ali Khan Health Update : पत्नी करीना बोली- सैफ पर कई वार किए गए थे, पर अब हालत में सुधार