होम / PM Modi Ukraine Visit Live : कीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रूस के साथ जारी संघर्ष पर भी होगी वार्ता

PM Modi Ukraine Visit Live : कीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रूस के साथ जारी संघर्ष पर भी होगी वार्ता

• LAST UPDATED : August 23, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Ukraine Visit Live : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने वाले हैं, जो किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। उम्मीद है कि ऐतिहासिक बैठक में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो रूस के आक्रमण के बाद से ढाई साल से अधिक समय से चल रहा है।

PM Modi Ukraine Visit Live : युद्ध के मैदान पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता

अपनी यात्रा से पहले एक बयान में, मोदी ने कहा, “युद्ध के मैदान पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है,” और “जितनी जल्दी हो सके शांति और स्थिरता की बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति” के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया।

जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुबह युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए। ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके वह कीव पहुंचे हैं। बता दें कि 21 और 22 अगस्त को पीएम मोदी पोलैंड की राजधानी वारसॉ में थे। गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच फरवरी 2022 से संघर्ष चल रहा है।

राजनयिक संबंधों के बाद भारतीय पीएम की पहली यात्रा

गौरतलब है कि करीब 3 दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। पूरी दुनिया की इस दौरे पर नजर है। अमेरिका ने पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम करार दिया है।

ट्रेन से यात्रा कूटनीति ‘आयरन डिप्लोमेसी’ का हिस्सा

बता दें कि वैश्विक नेताओं द्वारा ट्रेन के जरिए पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा एक कूटनीति का हिस्सा मानी जाती है। इस कूटनीति को ‘आयरन डिप्लोमेसी’ का नाम दिया गया है। यूक्रेन रेलवे के सीईओ ओलेक्सांद्र कामिशिन के मुताबिक इसके तहत दुनिया के नेता युद्ध और हवाई क्षेत्र बंद होने की अनदेखी करके कीव के लिए भूमि मार्ग अपनाते हैं। इसके अलावा नेता संघर्ष के मामले में, शांति पर चर्चा करने के मकसद से यूक्रेन को समर्थन दिखाते हैं।

युद्ध के बाद से कई नेता कर चुके हैं दौरा

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी, 2022 से संघर्ष चल रहा है। इसके बाद पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री 15 मार्च को यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले पश्चिमी नेता थे। बाद में भी वैश्विक नेताओं के दौरे जारी रहे। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, और जर्मनी जैसे कई बड़े देशों के नेता भी ट्रेन से ही कीव पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Shambhu Border : किसानों की शिकायतों के लिए कोर्ट बनाएगा कमेटी 

यह भी पढ़ें :Andhra Pradesh Explosion : दवा फैक्टरी ब्लास्ट में अब तक 18 से ज्यादा की मौत, 40 घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?
Innocent Child Rape and Murder : पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने ले गया जंगल, पहले किया रेप फिर कर डाली हत्या
Haryana Assembly Elections: “हरियाणा सरकार सो रही है”: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किस पर किया कटाक्ष
Shakti Rani Sharma: ‘कालका के मतदाता कांग्रेस विधायक से नाराज’, आखिर ऐसा क्यों बोलीं शक्ति रानी शर्मा?
Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बबली ने किसानों से मांगी माफी, धक्का मुक्की का था मामला
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
Haryanvi Returns From Indonesia : युवक इंडोनेशिया में बनाए गए थे बंधक, सकुशल पहुंचे अपने प्रदेश
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox