HTML tutorial
होम / Ranchi School Bus Accident : स्कूल बस के पलट जाने से कई बच्चे घायल

Ranchi School Bus Accident : स्कूल बस के पलट जाने से कई बच्चे घायल

• LAST UPDATED : April 27, 2024
  • बस में थे 30 बच्चे सवार

India News (इंडिया न्यूज), Ranchi School Bus Accident : इन दिनों स्कूली बच्चों की जान आफत में बनी हुई है क्योंकि स्कूली बसों के हादसे की चपेट में अनेक बच्चे आ रहे है। अभी गत दिनों की बात हीं करें तो हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए हादसे में कई स्कूली बच्चों की अकाल मौत हो गई थी जिस पर प्रदेश ही नहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया था।

मांडर प्रखंड में सेंट मारिया स्कूल की बस पलटी

वहीं अब झारखंड के रांची में बड़ा हादसा होने की सूचना है। राजधानी के मांडर प्रखंड में सेंट मारिया स्कूल की बस पलट गई जिससे कई बच्चे जख्मी हो गए। इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। बता दें कि घटना शनिवार सुबह 7 बजे मांडर चुंद के पास की है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 बच्चे सवार थे।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह रांची में स्कूल बस पलट जाने से 15 बच्चे घायल हो गए। बस मंदार के सेंट मारिया स्कूल से करीब 100 मीटर दूर एक मोड़ पर पलट गई। करीब 15 बच्चे घायल हो गए। वे पास के मिशन अस्पताल में निगरानी में हैं। ”मांदार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राहुल कुमार ने पीटीआई को बताया।

चालक के बस तेज रफ्तार में चलाने का आरोप

उन्होंने बताया कि एक बच्चे के सिर में चोट लगी है और उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, अन्यथा सभी बच्चों की स्थिति ठीक है। एक बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया कि बस तेज रफ्तार में थी। “आज बस 45 मिनट लेट थी।

उस समय की भरपाई के लिए, ड्राइवर तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था और किसी से फोन पर बात भी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि माता-पिता के आरोपों की पुष्टि करने के अलावा दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Haryana School bus Accident : हरियाणा में भयानक हादसा, स्कूल बस पलटने से कई बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें : Yamunanagar Auto Accident : स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो पलटा, 1 बच्चे की मौत, 6 जख्मी

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox