India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज पूरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। वहीं हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। जिसके चलते हर तरफ शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। लेकिन इस बीच सीलमपुर में एक बूथ पर कुछ देर के लिए जबरदस्त झड़प हो गई। बुर्के में महिलाओं के फर्जी वोटिंग के आरोप लगने के बाद कुछ देर तक हु हल्ला हुआ। लेकिन गनीमत रही कि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।
ये मामला सीलमपुर में आर्यन पब्लिक स्कूल के पास बने बूथ का है। जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाहर की महिलाओं को लाकर बुर्के में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता बूथ के बाहर नारेबाजी करने लगे । वहीं मौके पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई। इस हंगामे की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वो वोट डालने पहुंचीं तो पता चला कि उनके नाम से किसी और ने पहले ही वोट डाल रखा है। वहीं भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि सीलमपुर सीट से सटे यूपी के लोनी से लोगों को लागकर बुर्के पहना कर फर्जी वोटिंग करवाई है।
Love Affair: बेशर्मी की सारी हदें पार! चाची का आया भतीजे पर दिल, साथ पहुंचे SP ऑफिस, फिर जो हुआ…
इस घटना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक भी पीछे नहीं हटे। दोनों पक्षों के तरफ से नारेबाजी लगातार जारी रही। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि कुछ देर के लिए मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया। वहीं माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। कुछ देर बाद ही स्थति को पूरी तरह सामान्य कर दिया गया।