होम / Punjabi Singer Alfaz Seriously Injured: पंजाबी सिंगर अल्फाज़ गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

Punjabi Singer Alfaz Seriously Injured: पंजाबी सिंगर अल्फाज़ गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

• LAST UPDATED : October 3, 2022

इंडिया न्यूज, Punjabi Singer Alfaz Seriously Injured: पंजाबी सिंगर-रैपर हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये शेयर किया कि पंजाबी एक्टर-सिंगर अल्फाज़ अभी भी एक निजी अस्पताल के आईसीयू में गंभीर हैं। रविवार को मोहाली के एक भोजनालय में हमले के बाद सिंगर घायल हो गया था। मोहाली के लांडरां-बानूर रोड पर पैसे के मामले को लेकर सिंगर भोजनालय मालिक और संदिग्ध के बीच कहासुनी के बाद पुलिस ने रायपुर रानी निवासी विक्की को पिकअप टेंपो से मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

भोजनालय के मालिक के बीच कहासुनी

सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ में जन्मे सिंगर रविवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ खाना खाकर पाल ढाबा से बाहर आ रहे थे तभी संदिग्ध विक्की और भोजनालय के मालिक के बीच कहासुनी हो गई। विक्की ने अल्फाज से दलाली करने का अनुरोध किया लेकिन यह देखकर कि मालिक उसके पैसे नहीं दे रहा है।

मालिक के टेम्पो के साथ भागने की कोशिश

उसने भोजनालय के मालिक के टेम्पो के साथ भागने की कोशिश की। भागते समय उसने अल्फाज को टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हनी सिंह ने इससे पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था जिसमें अल्फाज़ को अस्पताल के बिस्तर पर बेहोश पड़ा देखा जा सकता था।

ये भी पढ़ें : Iran Plane में बम की सूचना, दिल्ली-जयपुर में नहीं मिली लैंडिंग की प्रमिशन

ये भी पढ़ें : Fire in Durga Pandal in Bhadohi : दुर्गा पूजा के पंडाल में आग से 3 बच्चों सहित पांच की मौत

ये भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में आज आए 37 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox