होम / Vij on Corona: राहुल गांधी के जवाब में विज ने क्या कहा ? ‘कांग्रेस के सभी दावे झूठे’

Vij on Corona: राहुल गांधी के जवाब में विज ने क्या कहा ? ‘कांग्रेस के सभी दावे झूठे’

• LAST UPDATED : April 10, 2021

चंडीगढ़/अमन कपूर

Vij on Corona कोरोना महामारी के इस दौर में सियासी उठा पटक तो चल ही रही है, कोई भी इस महामारी की गंभीरता को समझ नहीं रहा है. इसी बीच कई जगहों से जानकारी आ रही है कि वैक्सीन की कमी आ रही है. एसे में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है, कि महामारी के इस संकट के दौर में वैक्सीन का एक्सपोर्ट नहीं किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी नेे वैक्सीन एक्सपोर्ट को बताया गलत

उन्होंने कहा ‘देश में कोरोना वैक्सीन की कमी में कोरोना वैक्सीन को एक्सपोर्ट करना देश को खतरे में डालना है’, राहुल गाँधी ने ये ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है, जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी(Vij on Corona) पर पलटवार करते हुए उन्हें बड़ी नसीहत दी है।

विज ने कहा है कि ऐसे समय में राजनीति करना ठीक नहीं है, जब सारा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, राजनीति करने के और बहुत मुद्दे हैं।

पीएम मोदी ने लॉक डाउन की जगह फ़िलहाल कोरोना कर्फ्यू लगाने की बात कही है, ऐसे में हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली , पंजाब और चंडीगढ़ पहले ही नाईट कर्फ्यू लगा चुके हैं. लेकिन हरियाणा में अभी तक नाईट कर्फ्यू लगाने पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।

क्या हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाया जायेगा, इस सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्री(Vij on Corona) ने बताया कि इस पर हम विचार कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री ने भी सुझाव दिया है, लेकिन नाईट कर्फ्यू कब से लगाना है, कहां लगाना है, इसपर मुख्यमंत्री के साथ विचार करने के बाद घोषणा की जाएगी।

हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा

हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा 3042 आये हैं, जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है. पूरी तरह से सबको निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पहली लहर में जिसकी जो जो ड्यूटी थी, वो अपनी ड्यूटी को संभाल लें, विज ने बताया कि उन्होंने सारे स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है, और पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोविड अस्पताल बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विज ने बताया कि 11 से 14 तारीख तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जायेगा , जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।

कांग्रेस मांग कर रही है कि राफेल खरीद में करप्शन की सार्वजनिक जांच होनी चाहिए,  जिसको लेकर विज ने कहा है, कि राफेल की सभी तरह की जांच हो चुकी है, सुप्रीम कोर्ट कर चुका है, और कांग्रेस के सारे दावे झूठे पाए गए हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Elections: ‘कांग्रेस की रैली में लगते हैं पाकिस्तान के नारे’, मोहन लाल बड़ौली ने BJP की जीत पर दिया बड़ा बयान
BJP on Congress Menifesto : हिमाचल जैसा ही घोषणा पत्र, क्या हरियाणा में कांग्रेस कर पाएगी वादे पूरे, भाजपा ने उठाए सवाल
Haryana-Vinesh Phogat: ‘बृजभूषण इसलिए टिका है, क्योंकि…’ विनेश फोगाट ने सिंह पर किया जुबानी हमला
High Court’s Decision : मां व्यभिचारी तो भी नाबालिग बच्चे की कस्टडी का हक, जानें पूरा मामला
Haryana Assembly Elections: आज एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद, प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
Haryana Congress Menifesto: कुमारी शैलजा नहीं पहुंची मेनिफेस्टो कार्यक्रम में तो BJP ने उठाए सवाल, वायरल वीडियो देख भड़के ये नेता
Kabaddi Player Attack : आखिर क्यों हुआ प्रदेश के इस कबड्‌डी प्लेयर पर हमला, लाठियों और गंडासे से किए गए वार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox