HTML tutorial
होम / Samalkha Vidhan Sabha से मनमोहन भड़ाना को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न   

Samalkha Vidhan Sabha से मनमोहन भड़ाना को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न   

• LAST UPDATED : September 5, 2024
  • समालखा से गुर्जर चेहरा मनमोहन भड़ाना, पिता हलके से ले चुके हैं संन्यास

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Samalkha Vidhan Sabha : समालखा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के बेटे एवं भाजपा युवा नेता मनमोहन उर्फ़ मन्नू भड़ाना  की  भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थकों ने खूब जशन मनाया। पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि हल्के की जनता ने उन्हें टिकट लाने की जिम्मेदारी दी थी जिसको नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से बेखुबी निभाने का काम किया।

जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से निभाने का काम करेंगे

जीत दिलाने का काम हल्के की जनता करेगी, क्योंकि 36 बिरादरी ने बेटे मनमोहन भड़ाना को भरपूर समर्थन दिया है। अब ऐसे में हल्के की जनता जीत के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताते हुए टिकट दी है उसको हल्के की जनता के आशीर्वाद से पूरा करते हुए हल्के में पहली बार कमल खिलाने का काम करेंगे।  उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना ने कहा कि भाजपा ही राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी है। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से निभाने का काम करेंगे।

Samalkha Vidhan Sabha : पिता करतार सिंह भड़ाना समालखा से विधायक रहे

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने समालखा विधानसभा से गुर्जर चेहरा मनमोहन भड़ाना को मैदान में उतारा है। वे पिछले दो महीने पहले हलके में आए हैं। उनसे पहले उनके पिता करतार सिंह भड़ाना समालखा से विधायक रहे हैं। वे यही से विधायक बनकर सहकारिता मंत्री बनें। वे समालखा हलके की राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। भाजपा को यहां से कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर के सामने मजबूत गुर्जर चेहरे की तलाश थी।

संजय छौक्कर, कृष्ण किवाना गुर्जर चेहरा होने के नाते कर रहे थे तैयारी

हालांकि संजय छौक्कर, कृष्ण किवाना गुर्जर चेहरा होने के नाते तैयारी कर रहे थे। इनके साथ पिछले दो विधानसभा में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शशिकांत तीसरी बार भी तैयारी में थे। मनमोहन भड़ाना ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उनके सामने धर्म सिंह छौक्कर की कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत पकड़ बड़ी चुनौती होगी। वहीं शशिकांत कौशिक के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने के बाद नए समीकरणों पर भी सबकी नजर है।

Tosham BJP Candidate Shruti Chaudhary ने जताया भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार 

Haryana Vidhan Sabha Election को लेकर पानीपत पुलिस अलर्ट, यूपी सीमा से सटे होने के कारण ज्यादा बरती जा रही चौकसी

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox