Wedding In Haryana
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wedding In Haryana: करनाल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नव-विवाहिता शादी के एक दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। विवाहिता ने अपनी सास को चकमा देकर गहने और नकदी साथ लेकर घर से फरार हो गई। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी से 10 नवंबर को दिल्ली के लोधी रोड स्थित मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद नव-विवाहिता ससुराल आई थी, जहां उसे अपनी सास को धोखा देकर घर से निकलने का मौका मिला। जब उसकी सास बाथरूम में गई, तो विवाहिता ने मौके का फायदा उठाया और घर से चुपचाप गायब हो गई।
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके दूर के रिश्तेदार के माध्यम से दिल्ली के लोधी रोड में इस रिश्ते की बात हुई थी। लड़की के माता-पिता नहीं थे, लेकिन उसकी मौसी के साथ बातचीत करके शादी की तैयारियां की गई थीं। अब नव-विवाहिता के अचानक गायब होने के बाद परिवार परेशान है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले ने ससुराल पक्ष को गहरे सदमे में डाल दिया है, और पुलिस जल्द से जल्द मामले का समाधान चाहती है।
Digital Fraud : देशभर में कर चुके हैं इतने करोड़ की ठगी, अब पकड़ में आए गिरोह के 9 सदस्य
हरियाणा से प्रयागराज में महाकुंभ तक जारी रहेगी बस सेवा, श्रद्धालु यात्रियों को मिल रहा…
नगर निकाय चुनाव पद के लिए नहीं अपितु विकास और लोगों के सपनों को साकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Or Murder : पानीपत के गांव निम्बरी में एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Pal Gurjar : इन दिनों हरियाणा में निकाय चुनाव…
24 फरवरी को रोहतक में सीएम नायब सैनी बीजेपी के शहरी निकाय को लेकर संकल्प…
आर्य समाज की बैठक में लिया निर्णय, यज्ञ करवाने वाले परिवार को 1100 रुपये से…