100 साल पुराने ट्रेन ने बनाया  करोड़पति!

अमेरिका के इडाहो के रहने वाले 27 वर्षीय आइजैक फ्रेंच ने अनोखा और प्रेरणादायक काम किया है।

उन्होंने 100 साल पुराना ट्रेन का डिब्बा खरीदकर उसे आलीशान होटल में बदल दिया।

आइजैक ने इस ट्रेन के डिब्बे को 2.5 लाख रुपये में खरीदा है।

इस डिब्बे की हालत बहुत खराब थी। इसकी लकड़ी सड़ चुकी थी और इसमें करीब 20 बिल्लियां रहती थीं।

इस डिब्बे के जीर्णोद्धार में आइजैक और उनके परिवार ने करीब 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए।

इसमें डेक बनाना, फर्श की मरम्मत, बिजली का काम और नया फर्नीचर खरीदना शामिल था।

इस होटल को आइजैक ने Airbnb पर रजिस्टर कराया है।

लोगों को 1 रात रुकने के लिए 29 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। उनके परिवार ने 1 साल में 97 लाख रुपए तक कमाए हैं।