14 हजार फीट..नहीं खुला पैराशूट, फिर भी बची जान

यह घटना साल 2013 की बताई जा रही है, जहां एक लड़की की जान 14 हजार फीट से गिरने के बाद भी बच गई 

एम्मा नाम की इस लड़की को इस हादसे में काफी चोटें आई, लेकिन वो मौत से बच गई 

दरअसल एम्मा जब स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही थी तभी वो स्काइडाइविंग का रोमांच का अनुभव करने के लिए तैयार हो गईं 

एम्मा ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के बाद उन्हें लग रहा था कि वो मर गई लेकिन उन्हें बाद में बहुत दर्द का एहसास हुआ 

उन्होंने बताया कि ऊंचाई से गिरने के बाद जब उन्हें पैराशूट खोलना था तो वो ऐसा नहीं कर पाई 

क्योंकि जब उन्होने बटन दबाने की कोशिश की तो उनका पैराशूट उनके पैरों में उलझ गया