अगर आपको लगता है कि किसी दूसरे देश जाने के लिए एयरपोर्ट जरूरी है तो आप गलत हैं
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो एक भी एयरपोर्ट न होने के बावजूद भी एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं
इसमें पहला नाम वेटिकन सिटी का आता है, यहां की आबादी 825 लोगों की है, इस देश से मौजूद चारो तरफ के देशों में एयरपोर्ट है
लिस्ट मे मोनाको का नाम भी आता है, ये तीन तरफ से फ्रांस से घिरा हुआ है
सैन मारिनो में भी कोई एयरपोर्ट नहीं है, ये देश इटली से घिरा हुआ है
लिस्ट में अगला नाम लिकटेंस्टीन का आता है, 75 किलोमीटर के इस देश में कोई अपना एयरपोर्ट नहीं है
किन एंडोरा देश के पास भी कोआ अपना एयरपोर्ट नहीं है, ये देश फ्रांस और स्पेन के बीच में है