64 साल की बूढ़ी महिला, को पसंद है, मर्दों की ये चीज...

Credit: Pinterest

Credit: Google

दुनियाभर में अब लोग, अजीब कारणों से अक्सर चर्चा में रहते हैं।

ऐसी ही एक महिला सिंडी गैलप हैं जो बकिंघमशायर के अमरशाम की रहने वाली हैं उनकी उम्र 64 साल है।

सिंडी को अपने से छोटी उम्र के जवान मर्दों से डेट करना पसंद है। 

सिंडी का कहना है कि उनकी उम्र के पुरुष बेडरूम में उनके साथ अब नहीं रह सकते।

सिंडी अपनी इछाओ को डेटिंग ऐप के जरिए पूरी करती हैं जहां उन्होंने अपनी उम्र सहित हर चीज की जानकारी पारदर्शी से दी है।

वह बतातीं हैं कि उन्हें  ढेर सारे लोगों के सकारात्मक रिस्पॉन्स मिले और 75 प्रतिशत जवान लड़कों ने रिक्वेस्ट भेजा था।

 सिंडी ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि वह सिर्फ “शारीरिक संतुष्टी पाने के लिए कम उम्र के पुरुषों के साथ डेटिंग करती हैं।