P.C- Google
धार्मिंक ग्रंथो को पढ़ने से हमें मार्गदर्शन मिलता है, सही और गलत का बोध होता है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा ग्रंथ भी है, जिसको पढ़ने से व्यक्ति पागल होने के साथ ही उसकी मौत भी हो जाती है।
इस ग्रंथ का नाम नीलावंती ग्रंथ है इसे पूरा पढ़ने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है।
वहीं आधा पढ़ने पर व्यक्ति पागल हो जाता है नीलावंती ग्रंथ को एक नीलावंती नाम की एक यक्षिणी ने लिखा था।
पौराणिक कथा के अनुसार एक तांत्रिक को नीलांवती से प्रेम हो जाता है, वह उससे विवाह की इच्छा रखता था।
लेकिन नीलावंती ने तांत्रिक के प्रेम को ठुकरा दिया तांत्रिक को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने नीलावंती के इस ग्रंथ को श्रापित कर दिया।
जो भी इस ग्रंथ को बुरी नियत से पढ़ेगा उसकी मौत हो जाएगी या ग्रंथ को आधा पढ़ने पर व्यक्ति पागल हो जाएगा।