Credit: Pinterest
Credit: Google
इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है इसमें एक महिला दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर खड़ी नजर आ रही है।
बुर्ज खलीफा पर खड़ी महिला एमिरेट्स एयरलाइन्स के विज्ञापन का है।
विज्ञापन के लिए महिला ने फोटो शूट किया जिसके लिए वह बुर्ज खलीफा की चोटी पर जाकर खड़ी हो गयी।
इस साहसी महिला का नाम है निकोल स्मिथ-लुडविक, इन्होने अपने इस कारनामे से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
निकोल एक साथ कई कामो में सफल हैं कॉर्प्रॉटे प्रोफेशनल, प्रोफेशनल स्काइडाइवर, योग ट्रेनर, सोशल मिडिया इंफ्लुंसर, स्टंटवुमेन का काम करती हैं।
स्मिथ अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर चुकीं हैं उनके इस साहसिक कारनामें सोशल मिडिया पर अक्सर वायरल होतें रहते हैं।
स्मिथ ने अमेरिका के सभी राज्यों में स्काईडाविंग करने वाली सबसे कम उम्र की महिला का रिकॉर्ड बनाया है।
स्मिथ अक्सर अपने निजी जीवन के उन संघर्षो के बारे में बात करती हैं जिनका एक चुनौती के रूप में सामना करना पड़ा था।
उनकी लाइफ काफी रोमांच से भरी हुई है, इसी कारण स्मिथ दुनिया भर के लोगों के साथ आसानी से जुड़ जाती हैं।