CREDIT-GOOGLE

पाकिस्तान पर टूटा नया कहर, बिछ गई बच्चों की लाशे!

CREDIT-GOOGLE

खैबर पख्तूनख्वा में बच्चों ने मोर्टार शेल को खिलौना समझकर उठा लिया, जिससे विस्फोट हुआ।

विस्फोट में दो भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई, यह घटना जानी खेल इलाके में हुई।

बच्चे मदरसे से लौटते समय मोर्टार शेल के पास पहुंचे, जो पहले से सुनसान इलाके में पड़ा था।

मोर्टार शेल सोवियत आक्रमण के दौरान अफगानिस्तान विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए थे।

बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठाया, जिससे बाद में एक भीषण विस्फोट हुआ।

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिसमें बच्चों की जानें जा चुकी हैं।

मोर्टार शेल देखने में खिलौने जैसा लगता है, जिससे बच्चे अक्सर इसे उठाते हैं।

1980 के दशक में सोवियत सेना ने अफगानिस्तान में मोर्टार शेल गिराए थे, जिससे बच्चे मरते रहे।