दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां मुर्दों को कब्रिस्तान में दफन होने के लिए भी हर महीने किराया भरना पड़ता है
ये सुनकर आपको हैरानी तो जरूर होगी, हालांकि ये बिल्कूल सच है, ये देश अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है
ये देश कोई और नहीं हल्कि मध्य अमेरिकन देश ग्वाटेमाला है, यहां जगह की कमी के चलते
कई महुमंजिला कब्रिस्तानें बनाई गई हैं, जहां हर माह शव को परिजनों को मुर्दे का किराया भरना पड़ता है
वहीं अगर किसी रिश्तेदार की कब्र का मालिक महीना का किराया देने में असमर्थ हो जाता है तो
तो उसके शव को निकालकर सामूहिक कब्र में रख दिया जाता है और उस जगह दूसरे शव को दफनाया जाता है
बता दें कि यहां के लोग जिंदा रहते ही अपने कब्र का इंतजाम कर लेते हैं, वहीं गरीबों के लिए ये काफी मुश्किल होता है