CREDIT-GOOGLE
यहां लड़कों को नहीं मिलती लड़कियां!
बिहार के कैमूर जिले के बरवन कलां गांव को 'कुंवारों का गा
ंव' कहा जाता है।
इस गांव में 50 सालों से किसी की शादी नहीं हुई है।
बरवन कलां में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी स
ुविधाओं का भारी अभाव है।
सरकारी लापरवाही और संचार की कमी के कारण यहां शादियां नहीं होती हैं।
इस गांव के लोग पिछड़े इलाके में रहते हैं, जिसके कारण कोई भी अपनी बे
टी की शादी यहां नहीं करना चाहता है।
कुछ युवाओं ने पहाड़ के रास्ते को काटकर सड़क बना दी है, ताकि वाहन आ जा सकें।
सड़क का निर्माण वन्यजीव अभ्यारण्य से होकर किया गया है, ताकि रास्ता सुगम हो
सके।
गांव की समस्याओं के कारण युवाओं को अपनी शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल पा रही है
ं।