10 मिनट का काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रही महिला, काम बड़ा अनोखा 

लौरेन फ्लायमैन नाम की महिला जो इंस्टाग्राम पर लौरेन जमप्स के नाम से मशहूर है। 

इसकी उम्र 32 साल है, ये पहले सेल्स कंपनी में काम करती थीं। 

लेकिन साल 2020 में जब पहला लॉकडाउन लगा उस दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया गया। 

जिसके बाद महिला ने घर पर ही जिम शुरू कर दिया और रस्सी भी कूदने लगीं। 

कुछ दिनों बाद वो इतनी एक्सपर्ट हो गईं कि कई अंदाज में रस्सी कूदने लगीं। 

फिर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

धीरे-धीरे वो पॉपुलर होने लगी और फिर कई ब्रांड्स ने उनसे कोलैबोरेट कर लिया। 

बता दे, एडिडस जैसी बड़ी कंपनी ने भी उनसे टायअप किया। 

वो हर रोज दिन में 10-15 मिनट रस्सी कूदती है और लाखों कमाती है।