Credit: Pinterest
फैशन के नाम पर आजकल लोग कुछ भी पहन रहें हैं कोई बोरा ड्रेस पहन रहा है।
ऐसा ही एक महिला ने तौलिए से बने ड्रेस को पहन लिया लेकिन उस ड्रेस में एक बटन भी खुला रह गया।
लोगो को देख हैरानी तब हुई जब ड्रेस के नीचे इस महिला ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था।
जिससे पता चलता है कि उन्होंने बाहर-बाहर ही कपड़ा पहना हुआ है, शरीर का हिस्से साफ दिख रहें हैं।
महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा वह उसी बिंदास अंदाज में सड़क पर मटकती नजर आई।
महिला का नाम जेन दिपिका गर्रेट है जो कर्वी मॉडल हैं।
जेन दिपिका रोड पर ऐसे घूम रहीं हैं मानों जैसे रैम्प वॉक कर रही हों।