Credit: Pinterest
सना खान फिल्मी दुनिया छोड़ धर्म का रास्ता चुन चुकी हैं और उन्होंने साल 2020 में मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी भी कर ली।
सना ने बताया कि उनकी शादी पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए थे, उनके सास-ससुर को कई ताने सुनने पड़े थे।
एक्ट्रेस ने सहर अफ्शा से बातचीत के दौरान बताया कि क्योंकि वह बॉलीवुड का हिस्सा रहीं थीं।
तो ऐसे परिवार में शादी करना जहां पर्दा रहता है, यह लोगो के लिए शॉकिंग था।
सना ने कहा जब मेरे हस्बैंड ने उनको बताया था तब मेरी सास ने एक ही सवाल किया कि क्या वह पर्दे में रह लेगी।
वक्त के साथ सबके जिंदगी बदलती है लेकिन एकदम से खुद को बदलना बोहोत मुश्किल है।
तब मेरे पति ने कहा था कि पता नहीं लेकिन जो भी होगा हम मदद करेंगे और मेरे सास ससुर भी सपोर्टिव रहे थे।
वह भावुक होकर बोलीं कि मुझे याद है शादी के वक्त लोगों ने कहा था कि यह सास-ससुर से बर्तन मंजवाएगी।
इनकी शादी केवल 3 महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगी न बच्चे पैदा करेगी यह जल्दी अपनी दुनिया में भाग जाएगी।
मेरे पति ने यह सभी बातें मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान बताई मेरे सास-ससुर ने कभी मुझ से इस तरह की बातें करी ही नहीं।