A view of the sea

अपनाएं ये तरीका घर से मच्छर और मक्खी रहेंगे हमेशा दूर

बारिश का मौसम कीड़ों के साथ-साथ गंदगी भी खूब लाता है

मक्खियों की वजह से कई बीमारियां घर में प्रवेश करती हैं

ये मक्खियां तेजी से संक्रमण फैलाती हैं, अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो मक्खियों को घर में न आने दें

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन मक्खियों को कैसे भगाया जाए

सबसे पहले एक छोटा सा डिब्बा लें और उसके ढक्कन पर ढेर सारे छेद कर दें

फिर डिब्बे के आधे हिस्से को नमक से भर दें और लिक्विड डिशवॉशर डालें

इसमें नेफ़थलीन की गोली डालें, अब ढक्कन बंद कर दें। ढक्कन पर बने छेद से इस मिश्रण की महक बाहर आएगी

जिसके बाद मक्खियां और मच्छर घर में प्रवेश नहीं करेंगे, जहां भी मक्खियां ज़्यादा हों

इस मिश्रण को डिब्बे में बनाकर एक कोने में रख दें, जिसके बाद मक्खियां और मच्छर घर में नहीं आएंगे

Read More