बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में हमला हुआ।
हमले में सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव है। सैफ की कमर और हाथ पर भी गहरी चोट आई है।
कमर में घुसी नुकीली चीज को डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए निकाल दिया है।
हमले के बाद सैफ की जान किसने बचाई। हमले के वक्त करीना कपूर घर में मौजूद नहीं थीं।
करीना रात में अपनी बहनों करिश्मा, सोनम और रिया के साथ पार्टी कर रही थीं।
हमले के बाद सैफ के ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड उन्हें अस्पताल ले गए।
सैफ सुबह 3.30 बजे अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज शुरू हुआ।
इसके बाद करीना कपूर और करिश्मा भी अस्पताल पहुंच गईं।