आखिर किंग कोबरा ही क्यों करता है खजाने की रक्षा, जानिए
46 साल बाद जगन्नाथ पुरी मंदिर का रत्न भंडार खोल दिया गया है.
रत्न भंडार के दरवाजे खोलने के बाद सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों को भेजा गया.
ऐसा माना जा रहा है कि खजाने के साथ सांप भी मौजूद हो सकते हैं.
हिंदु मान्यता के मुताबिक पुराने खजाने के पास सांप होता है.
अब सवाल यह कि खजाने की रक्षा सांप ही क्यों करता है.
जानकारी के मुताबिक धर्म के साथ नाग देवता रहते हैं.
पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी की रक्षा के लिए नाग देवता को भेजा था.
इस कारण जहां धन यानी लक्ष्मी सोना और चांदी होता है वहां सांप भी रहते हैं.
हिन्दु मान्यताओं के अनुसार इसलिए नागों को धन का कक्षक कहा जाता है.