कितने समय बाद करानी चाहिए कार की सर्विस? जानें
देश में बीते कुछ सालों के दौरान कारों की बिक्री काफी तेजी से ऊपर की ओर गई है, कारों में काफी नए-नए फीचर्स दिए जा रहे हैं
मगर कार खरीदने के बाद अक्सर लोग उसकी सर्विस पर ध्यान नहीं देते हैं, इस वजह से कार में कई तरह की परेशानियां आ जाती है
ऐसे में आगे जानिए कितने समय बाद करानी चाहिए कार की सर्विस, ताकि कार की क्षमता बरकरार रहें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई कार के साथ कंपनी की तरफ कार मेन्युअल दिया जाता है, जिसमें कार सर्विस की जानकारी दी गई होती है
कार मेन्युअल में कार की सर्विस कराने के समय की विस्तार से जानकारी मिलती है
बता दें कि कार की पहली तीन सर्विस बेहद ही महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इन्हीं के आधार पर कार की क्षमता और मजबूत होती है।
कार की पहली लगभग एक महीने में करवानी चाहिए, या फिर एक हजार किलोमीटर चलने के बाद।
गाड़ी की दूसरी सर्विस छह महीने या फिर कार को पांच हजार किलोमीटर चलाने के बाद सर्विस करानी चाहिए
वहीं, गाड़ी की तीसरी सर्विस एक साल बाद या फिर दस हजार किलोमीटर चलने के बाद सर्विस करानी चाहिए