CREDIT-GOOGLE
AI बताएगा मौत की तारीख!
AI आधारित डेथ क्लॉक ने भविष्यवाणी करना शुरू किया कि आपकी मौत कब होगी।
इस ऐप को जुलाई में लॉन्च किया गया और अब तक 125,000 बार डाउनलोड हो चुक
ा है।
डेथ क्लॉक 53 मिलियन लोगों के डेटा से भविष्यवाणी करती है, जैसे डाइट, एक्सरस
ाइज और नींद।
डेथ क्लॉक के निर्माता ब्रेंट फ्रैनसन ने बताया कि ऐप लाइफ एक्सपेक्टेंसी पर आधारित है।
इस ऐप की सेवा के लिए पेड यूजर्स को 40 डॉलर यानी लगभग 3,400 रुपए देने पड़ते हैं।
डेथ क्लॉक सिर्फ मौत की तारीख नहीं बताती, बल्कि लाइफस्टाइल में सुधार के उपाय भी
सुझाती है।
यह ऐप हेल्थ और फिटनेस कैटेगरी में शीर्ष पर है और तकनीकी रूप से भी काफी उन्नत है।
डेथ क्लॉक आपके जीवन को लम्बा करने के लिए बदलाव के सुझाव देती है, ताकि आप मौत को
टाल सकें।